Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 12, 2020 | 6:02 PM
687
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | शनिवार को उपनगर मे स्थित प्रा०वि०के प्रबंध समिती का बैठक सभासद प्रतिनिधि मनीष कुमार रुगटा के देखरेख मे सम्पन्न हुआ।इस बैठकमे सिद्व कुमार को जहां अध्यक्ष चुना गया वहीं अमीरुनिशा को उपाध्यक्ष बनाया गया।नये सदस्य के रुप मे अशोक,अजय,रेणू देवी,सहित अंय का चयन किया गया।
बैठक के बाद बच्चो को राशन वितरण किया गया।
अंत मे मनीष रुगटा ने कहा कि स्कूल के विकास मे नपा व शासन से जो भी धन की आवश्यकता विकास के लिए लगेगा उसे उपलब्ध कराया जाएगा।इस दौरानविनय बाजपेयी, शेषनाथ यादव,राशिदखाँ आदि रहे।बैठक का संचालन प्रधानाध्यापक बिजय श्रीवास्तव ने किया।
Topics: हाटा