Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 29, 2021 | 8:17 PM
842
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत नगर पालिका/नगर पंचायतों के वार्डो /ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सफाई, नाला-नाली सफाई, चूना छिड़काव, एंटीलार्वा स्प्रै का छिड़काव, सेनेटाइज कार्य कराए जा रहे है, तथा सांय कालीन पाली में फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराई जा रही है।
सैनिटाइजेशन में लगे कर्मी तथा सफाई निरीक्षक अपने मय संसाधन के साथ मौजूद रहते हैं । लॉकडाउन में वृहद सैनीटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
अभियान अन्तर्गत आज जनपद के नगरपालिका क्षेत्र हाटा, कुशीनगर, पड़रौना, व नगर पंचायत क्षेत्र खड्डा, दुदही, सेवरही, आदि क्षेत्रो में सैनीटाईजेशन कराया गया। अन्य क्षेत्रों में भी सफाई, सेनेटायजेसन का कार्य निरंतर जारी है।
Topics: पड़रौना