Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 29, 2021 | 6:09 PM
684
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “सेवा ही संगठन है” के विचार को अग्रसर करते हुए जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय ने विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी और जटाशंकर मणि त्रिपाठी के साथ किया। रक्तदान शिविर में पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा, किसान मोर्चा, युवा मोर्चा सहित सभी मोर्चों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दल के नाते सेवा ही संगठन है। इस कार्य पर विश्वास करती है और कार्य भी लगातार करती है।मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास का सपना पूरा किया है।
मुख्य अतिथि कुशीनगर विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल के साथ-साथ सेवा करने वाला पहला राजनीतिक दल है जो जनता के बीच हमेशा तरह-तरह के अपने कार्यक्रम आयोजित करता है ।
खड्डा विधायक जटाशंकर मणि त्रिपाठी नें रक्तदान करने वाले सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया।
रक्तदान शिविर में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष फैजान खान, शुकुरल्लाह अंसारी, शुभम मिश्र, शुभंकर शुक्ल, पंकज सिंह, रोहित कुमार, जितेन्द्र खरवार, धीरज सिंह, पवन कुशवाहा ,प्रेम कुमार सिंह, मारुख खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता रक्तदान किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री शैलेन्दर तिवारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिशंकर राय, कार्यालय व्यवस्थापक भीखम प्रसाद, भूमि विकास बैंक कसया अध्यक्ष उमेश सिंह, आदि उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना