Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 24, 2020 | 8:32 AM
1363
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
महाराष्ट्र में फिर हुई साधु की हत्या, महाराष्ट्र में पिछले दो महीने में दूसरी बार साधुओं की हत्या हुई हैं.महाराष्ट्र के नांदेड में डबल मर्डर से हडकंप, नांदेड आश्रम में एक साधू और उसके सहायक की हत्या कर दी गई, जिससे आश्रम में मातम पसर गया हैं.
हत्या के बाद VHP ने उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी हैं. इस हत्या से कुछ महीने पहले पालघर में भी दो संतो को भीड ने मार डाला था. इन दोनो हादसो के बाद बडा सवाल उठा है कि, क्या महाराष्ट्र में साधु सुरक्षित नही हैं.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़