Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 15, 2020 | 4:35 AM
1150
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
दुनियाभर में 216 देश कोरोनावायरस की जद में अभी तक आ चुका है. इस वायरस से अब तक पूरी 42 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि लगभग 3 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आकर अपना जान गंवा चुके हैं. भारत में पिछले 14 दिनों में यह वायरस दोगुनी से भी अधिक रफ्तार से लोगों को संक्रमित किया है. भारत में अब तक 81000 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं 2649 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच ईयू ने दावा किया है कि साल के अंत तक वो कोरोना को खत्म करने वाली वैक्सीन का निर्माण कर लेगी.
देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 81000 के पार पहुंच गयी है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 2649 हो गयी है. देश में बीते 24 घंटे में 100 लोगों ने दम तोड़ दिया है.