

- सैनिको के सम्मान में तिरंगा यात्रा, सम्मान समारोह व खेल का आयोजन अनुकरणीय -पीएन पाठक
- कार्यक्रम में आयोजित हुआ सैनिक सम्मान समारोह व क्रिकेट प्रतियोगिता
कसया/कुशीनगर। स्व. सूबेदार मुसाफिर अली की स्मृति में सैनिक सम्मान समारोह व तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ गुरुवार क़ो नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल द्वारा किया गया l तिरंगा यात्रा शहीद सूबेदार मुसाफिर अली के पैतृक गांव कुड़वा दिलीप नगर (कुँअर टोला )से प्रारम्भ होकर कसया नगर के गाँधी चौक होते हुए कुशीनगर स्थित लीलावती देवी स्टेडियम में समाप्त हुआ l उक्त यात्रा में सैकड़ो की संख्या में छात्र /छात्राएं व क्षेत्र के संभ्रांत लोग शामिल हुए l तिरंगा यात्रा कुशीनगर के खेल मैदान में पहुंचते ही वहाँ मौजूद बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय के नेतृत्व में पूर्व सैनिको सहित सैकड़ो की संख्या में लोगो ने यात्रा का स्वागत किया l तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने शहीद सैनिको क़ो पुष्पांजलि अर्पित क़र श्रद्धांजलि दी l
इस दौरान विभिन्न विद्यालय के छात्र /छात्राओं ने शहीदों के सम्मान में गीत संगीत व नाट्य प्रस्तुत किए l इसी क्रम में पूर्व सैनिको व उनके आश्रितो क़ो विधायक श्री पाठक ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया l इसी क्रम में विधायक ने स्व. सूबेदार मुसाफिर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ पिच पर बैटिंग व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने बॉलिंग क़र किया l उक्त कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए विधायक श्री पाठक ने कहा कि सैनिको के सम्मान में जहाँ देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी द्वारा विशेष अभियान के तहत उनके सम्मान में सच्ची श्रद्धांजलि व सम्मान देने का काम किया जा रहा है, वैसे ही सूबेदार स्व. मुसाफिर अली के स्मृति में आयोजित तिरंगा यात्रा, सैनिक सम्मान समारोह व खेल का आयोजन अनुकरणीय है l कार्यक्रम के आयोजक अजहर अली का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ l विधायक ने आगे कहा कि इस तरह का कार्यक्रम निरन्तर चलना चलना चाहिए l देश की सुरक्षा के लिए हमारे देश के जवान अपने जान की बाजी लगाकर देश कि सुरक्षा करते हैं और उन जवानों के वजह से ही हम अपने घर में सुरक्षित रहते हैंl नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जयसवाल ने कहा कि हम उन सभी सेना के जवानों को सलाम करते हैं जो देश कि सुरक्षा में जान गंवा चुके हैंl प्रधानाचार्य बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर उमेश उपाध्याय ने कहा कि देश के शहीद वीर सैनिको के प्रति तिरंगा यात्रा व सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम सच्ची श्रद्धांजलि है l ऐसे कार्यक्रमों से वीर सैनिको के प्रति समाज में सच्ची देश भक्ति का अनुकरण किया जाता है l कार्यक्रम में आगंतुक सभी अतिथियों क़ो कार्यक्रम आयोजक अजहर अली ने बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा आभार ज्ञापित किया l
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हाटा सुधीर राव,मण्डल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, अड्या पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह , पूर्व ग्राम प्रधान प्रेमप्रकाश दूबे, अजय चौबे ,नीतीश यादव , छेदी शर्मा , विनोद गिरी, शैलेंद्र सिंह,सचिन पाठक, कविन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह,किरन सिंह,शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी, कैश खान, हाई लाइफ फर्नीचर के प्रोपराइटर नबीहसन,नितीश यादव, गुफरान बक्शी आदि सहित एनसीसी कैडेट्स के जवान व स्कूली छात्र /छात्राएं तथा गणमान्य लोग मौजूद रहेl