

कसया/कुशीनगर । विगत 15अक्टूबर को नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड श्री रामजानकी नगर कसया में लिटिल फ्लावर स्कूल के समीप एक युवक बिजली के हाई टेशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया था, जिसकी इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयीं l
मिली जानकारी के अनुसार उक्त वार्ड वासी अधिवक्ता अशोक सिंह का 12वर्षीय पुत्र आयुष सिंह 15अक्टूबर को लिटिल फ्लावर स्कूल के पास छत के समीप से होकर गुजरे बिजली के हाइटेशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झूलस गया था, जिसको स्थानीय लोगो ने सीएचसी कसया पहुंचाया था, जहाँ डॉक्टरों ने आयुष की गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर क़र दिया था, जिसका रविवार को इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गयीं l युवक के मौत की खबर सुनकर पुरे परिवार में मातम छा गया l
अधिवक्ता के पुत्र के मौत की सूचना मिलते ही दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता जितेंद्र पटेल,अशोक कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, दीपक कुशवाहा, प्रशांत कुशवाहा आदि ने गहरा शोक संवेदना प्रकट की , तथा इस दुख की घड़ी में मेडिकल कॉलेज पहुंच क़र उक्त परिवार को संवेदना व्यक्त किया l बताया गया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया जाएगा l