

कसया/कुशीनगर। नवरात्र दुर्गा पूजा के अवसर पर कसया नगर के पडरौना मार्ग पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजको द्वारा माँ वैष्णो देवी के तर्ज पर विशाल एवं भब्य गुफा का निर्माण किया गया था , जो गुफा के रास्ते से होकर दर्शक देवी के दर्शन के लिए जाते है l
बताते चले कि महीनों पहले से आयोजक इस गुफा को तैयार करने में रात -दिन जुटे रहें और लाखो रूपये इसके निर्माण में खर्च क़र दिए l नगर में बनाए जा रहें इस गुफा की चर्चाएं पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था l गुफा के निर्माण के दौरान विगत कुछ दिन पहले अपर जिलाधिकारी कुशीनगर वैभव मिश्रा,उपजिलाधिकारी कसया योगेश्वर सिंह व क्षेत्राधिकारी सहित कई अधिकारियो ने उक्त गुफा का निरिक्षण किया था, जिसके दौरान लोक निर्माण विभाग के जेई कुनाल यादव को मौके पर बुलाकर सुरक्षा मानको के दृष्टिगत निर्माण हो रहें गुफा का जाँच पड़ताल कराया गया l इस दौरान उक्त जेई द्वारा आयोजको को जन मांनस की सुरक्षा के दृष्टि से गुफा निर्माण में अन्य मानको को पूरा करने का सलाह दिया गया, जिसके बाद आयोजको द्वारा बनाये जा रहें गुफा निर्माण का अधिकारियो द्वारा सहमति दी गयीl आयोजको के अनुसार अधिकारियो व जेई के निर्देशानुसार निर्माणाधीन गुफा के ढांचे के नीचे जक व बल्ली लगा क़र मानको पूरा किया गया l बीते दिन रविवार को थानाध्यक्ष कसया गिरजेश उपाध्याय द्वारा मौके पर जाकर निरिक्षण किया गया और सही बताया गया, लेकिन दुबारा फिर थानाध्यक्ष द्वारा वापस मौके पर जाकर अधिकारियो एवं जेई के द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गुफा को बंद कर दिया गया l पुलिस व प्रशासन के इस रवैइये से आयोजको व स्थानीय लोगो में कॉफी आक्रोश भर गया और खूब हंगामा किया l उक्त मामले को लेकर रविवार देर रात तक आयोजक प्रशासन की अनुमति का प्रतीक्षा करते रहें, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर उनकी बात सुनने नहीं पंहुचा और ना ही कोई सहमति बनी l हाला कि प्रशासन के इस दिशा निर्देश के कारण उक्त रात को नगर में बने सभी पंडालो के आयोजको ने पंडाल की लाइटे व बाजे बंद क़र विरोध जताया l
उक्त मामले को लेकर सोमवार को भी सुबह से ही आयोजक व स्थानीय लोगो में कॉफी आशा थीं कि आज मौके पर कोई उच्च अधिकारी आएगा और इसकी अनुमति मिलेगी, लेकिन शाम तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पंहुचा, तथा प्रशासन की तरफ से अनुमति न मिलने पर आक्रोशित आयोजको ने निर्मित गुफा के साज सज्जा को उखाड़ दिया, तथा गुफा के छज्जे पर एक साथ पच्चासो की संख्या में लोग चढ़कर प्रदर्शन करते हुए, दिखाया कि गुफा का मानक कैसा है l
उक्त मामले को लेकर मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, ओमप्रकाश वर्मा, विनोद गिरी आदि सहित नगर के तमाम गणमान्य लोगो ने गुफा से पाबन्दी हटाने को लेकर प्रशासन स्तर पर कॉफी प्रयास किए, लेकिन सहमति नहीं बन पायी l आक्रोशित आयोजको ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहे कि गुफा निर्माण के दौरान जनपद व तहसील के उच्च अधिकारीयों द्वारा निरिक्षण क़र ज़ब सहमति दें दी गयी, तो फिर निर्माण पूरा होने के उपरांत क्यों पाबन्दी लगायी गयी,ज़ब सुरक्षा की दृष्टि से मानक सही नहीं था, तो उसी समय पूर्ण रूप से रोक लगाना चाहिए था l अब ज़ब आज मुख्य समय पर रोक लगाना उचित नहीं है l इस दौरान आयोजक समिति के लोग उक्त जेई से कॉफी सम्पर्क करने का प्रयास किए, लेकिन उनका मोबाईल लगातार स्वीच ऑफ़ रहा l
इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय का कहना था कि जे.ई. द्वारा लगाये गये रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा की दृष्टिगत सही नहीं है, उच्चा धिकारियों के निर्देशानुसार पालन किया जा रहा है l मौके भारी पुलिस बल तैनात रहीं l