advertisement

कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के शामपुर गांव में गुरुवार को सिविल कोर्ट कसया के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश सिंह व ग्राम प्रधान संजय यादव के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय शामपुर में वाउंड्रीवाल का शिलान्यास किया गया।

क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के इस विद्यालय का स्थापना पूर्व शिक्षक स्व.रामचंद्र सिंह ने 1974 में किया था । विद्यालय में सिरसिया, भैसहा, शामपुर,चकदेईया, बावन मोर्चा, कोटवा, सेमरा झुंगवा, रत्नपट्टी मुड़ेरा, पकवा इनार सहित लगभग 20 गांव के सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे। इलाके का मात्र एक ही विद्यालय था। विद्यालय परिसर पेड़ पौधे से हरा भरा रहता था। पठन पाठन व अनुशासन में मामले में ख्याति प्राप्त था। किंतु कुछ दिन के बाद इसका पुराना वाउंड्रीवाल ढह गया। और गांव वालो का अतिक्रमण शुरू हो गया नतीजा यह हुआ कि खाद, घूरा लेकर विद्यालय के नकेल पर पहुंच गए । मना करने पर तनाव पैदा हो जाता था। विद्यालय के रख रखाव व परिसर को अतिक्रमण से बचाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा बाउंड्री वॉल बनवाने का पहल किया गया। जो सराहनीय कार्य है।जिससे विद्यालय परिवार खुश हैं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश सिंह, रणजीत सिंह, हीरालाल शर्मा, प्रदीप सिंह, शंकर प्रसाद, राजेश यादव, दीनानाथ सिंह, प्रदीप सिंह, विजय यादव, विरन सिंह, मनोज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।