Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 13, 2024 | 7:05 PM
323
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी गणों को अवगत कराया है कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को परिणाम की घोषणा की तारीख से 30 दिन की सर्वाधिक समय सीमा के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करना अनिवार्य है उन्होंने बताया कि 65- कुशीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखे को दाखिल करने के संबंध में एकदिवसीय फैसिलिटेशन कार्यक्रम एवं लेखा समाधान बैठक आहूत किया गया है ।
उन्होंने बताया कि फैसिलिटेशन कार्यक्रम दिनांक 25-06-2024 को प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक कोषागार कार्यालय कुशीनगर में, तथा लेखा समाधान बैठक दिनांक 29-06- 2024 को प्रातः 11:00 से अपरान्ह 2:00 बजे तक कलेक्ट सभागार कक्ष में किया जायेगा एवं निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने की अंतिम तिथि 03-07-2024 प्रातः 11:00 बजे अपरान्ह 2:00 बजे तक कोषागार कार्यालय कुशीनगर में सुनिश्चित किया गया है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी गणों से अपेक्षा की है कि उपरोक्त निर्धारित तिथियों को स्वयं अथवा अधिकृत/ नामित निर्वाचन एजेंट के माध्यम से फैसिलिटेशन कार्यक्रम लेखा समाधान बैठक में प्रतिभा करने एवं समय सीमा के अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय में गठित लेखा टीमों के पास अपना निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर, बिलों, वाउचरों अभ्यर्थी द्वारा विधिवत रूप से हस्ताक्षरित् सार विवरणी तथा शपथ पत्र सहित जमा कराएं तथा परिणाम की घोषणा से 26 वें दिन अर्थात 29 जून 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में प्रातः 11:00 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आयोजित की जाने वाली लेखा समाधान बैठक जिसमें प्रेक्षक महोदय भी उपस्थित रहेंगे में प्रतिभा करने की अपेक्षा की है।
Topics: पड़रौना