

पडरौना/कुशीनगर। सोमवार को देर रात्रि लगभग 9:50 बजे तेज आंधी बारिश में 33 के० वी०लाइन जो कसया से पडरौना विद्युत उपकेंद्र तक आती है ब्रेकडाउन हो गई।आंधी बारिश कम होने पर 12:00 बजे लाइन मैनों की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली। रविंद्र नगर में 33 के०वी० लाइन पर अर्जुन का पेड़ गिर गया था जिससे चैनल,पोल,क्रॉस आर्म,डिस्क तथा तीनों तार भी टूट गए और रोड जाम हो गया था।
लाईनमैनों ने पेड़ काटकर रोड जाम खुलवाया आगे अर्जुनहा में डिस्क भ्रष्ट हो गया था और तारों पर पेड़ की डाल गिरी थी बहोरापुर में भी सागौन का पेड़ जड़ सहित उखड़ कर लाइन पर गिर गया था जिससे तार टूट गया था साखोपार में भी अर्जुन का पेड़ लाइन पर गिर गया था। अन्य जगह-जगह पेड़ की डालियां लाइन पर गिरी पाई गई तथा तार आपस में उलझे मिले।लाईनमैनों के अथक प्रयास से 3:15 बजे सभी फाल्ट अटेंड होने के बाद सप्लाई होल्ड हो गई। 3:30 बजे तक विद्युत उपकेंद्र पडरौना से चलने वाले शहरी क्षेत्र की आपूर्ति चालू कर दी गई ।
उपखंड अधिकारी भोलानाथ के साथ जे ई सर्वेश दुबे,अरविंद मणि त्रिपाठी तथा लाइनमैन अनिल,राजेश,राम , राजेश,राजपाल,मोहम्मद सिराज,अजय दुबे सहित विद्युत केंद्र का कार्यरत समस्त लाइन स्टाफ रहा। उक्त बात की जानकारी जेई सर्वेश कुमार दुबे ने दी।