advertisement

कुशीनगर । जिले की पटहेरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र से तस्करी कर ले जाई जा रही पांच राशि गो वंश को तस्करो के हाथ से मुक्त कराने में सफल हुई है,साथ ही तीन पशु तस्कर को भी दबोचा है।

जानकारी रहे की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में गोवंश की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना पटहेरवा पुलिस की टीम द्वारा पटहेरिया चौराहा समउर रोड के पास से एक पिकप वाहन संख्या UP57AT9370 से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही पांच राशि गोवंश के साथ तीन पशुतस्करों नाजिम पुत्र भूरा साकिन बगीचा छोटे मिया थाना गईच जिला रामपुर, राकेश यादव पुत्र लल्लन यादव साकिन दनियाड़ी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, सलाउद्दीन शाह पुत्र नईम शाह ग्राम जोगिया हिच्छाराय थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 298/2023 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार उप निरीक्षक आशीष सिंह थाना पटहेरवा का0 विनोद यादव , का0 सोहित कुमार ,का0 अर्जुन खरवार ,का0 अभिलाष यादव के साथ क्षेत्र शांति भ्रमण में निकले थे की एक तेज गति से माल वाहक पिकप आते दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी छोड़ कर भागने लगा,जिसे दौड़ा पकड़ लिया गया,वही दो अन्य भी दबोच लिए गए। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है।