advertisement
  • स्व. सूबेदार मुसाफिर अली राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता सम्पन्न

कसया/कुशीनगर। बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर के खेल स्टेडियम में चल रहें स्व. सूबेदार मुसाफिर अली राज्य स्तरीय सेना कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला मंगलवार क़ो प्रयागराज व कानपुर के बीच खेला गया, जिसमे प्रयागराज ने कानपुर की टीम क़ो हरा कर ट्रॉफी क़ो जीता l मैच शुरू होने से पहले दोनों के बीच टॉस हुआ, जिसमे प्रयाग राज की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित 25ओवर में 07विकेट खोकर 264 रन का स्कोर खड़ा किया l

जवाब में मैदान पर उत्तरी कानपुर की टीम ने 22.3ओवर में 209रन पर ही सिमट गयी l इस प्रकार प्रयाग राज की टीम ने 55रन से कानपुर क़ो हराकर विजेता बनी l मैच के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्ममाशंकर त्रिपाठी  ने विजेता व उप विजेता टीम क़ो ट्रॉफी प्रदान किया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तिपाठी ने विजेता व उप विजेता दोनों टीमों क़ो शुभकामनाये देते हुए कहा कि स्व. सूबेदार मुसाफिर अली संस्थान द्वारा सैनिको के सम्मान में आयोजित  राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय है l सैनिको के सम्मान व स्मृति में ऐसे आयोजनों से हमारे सैनिको का देश के प्रति समर्पण और योगदान समाज में अविस्मरणीय होता है l हमें ऐसे आयोजनों में बढ़ -चढ़ कर योगदान लेना चाहिए और सहयोग करना चाहिए l

विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर उमेश उपाध्याय ने कहा कि सैनिको के स्मृति व सम्मान में आयोजित राज्य स्तरीय सेना कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हमारे क्षेत्र व समाज के लिए स्वर्णिम आयोजन है व देश के शहीद सैनिको के लिए सच्ची श्रद्धांजलि भी l कार्यक्रम का संचालन  मजीबुल्लाह राही व सचिन पाठक ने किया तथा आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार आयोजक अजहर अली ने जताया l

इस अवसर खेल शिक्षक हरिकेश सिंह,एनसीसी कैप्टन कुशीनगर वेदप्रकाशमिश्र,अंशु मणि त्रिपाठी, कृष्ण लाल तिवारी, एडवोकेट निलेश कश्यप, नबीहसन, रहमत अली, अनुपम पाठक, ऐनुल अंसारी, तारिक अनवर आदि सहित कॉफी संख्या में  दर्शक व सहयोगी मौजूद रहें l मैच के विजेता टीम क़ो 31हजार व उप विजेता टीम क़ो 21हजार का चेक देकर पुरस्कृत किया गया l