Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jul 8, 2024 | 5:07 PM
1001
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगरl सुकरौली नगर पंचायत कार्यालय पर बोर्ड की एक बैठक नगर अध्यक्ष राजनेति कश्यप व ईओ सृष्टि तथा सभी सदस्यों की मौजूदगी मे संपन्न हुई।जिसमे सर्वसम्मति से नगर पंचायत के सभी वार्डों में जल निकासी,आरसीसी सड़क,पथ प्रकाश, सहित दर्जनों जनहित को देखते हुए अन्य प्रस्ताव पास हुए।
बैठक में सभासद सुनील पासवान, कौशल कुमार गौतम, अवधराज यादव, शशि चौधरी, कृष्ण जयसवाल, चेतन यादव,श्यामवेंद्र प्रताप सिंह , संजीव यादव, सत्यप्रकाश गुप्त, राम मिलन यादव , कमलेश सिंह तथा जे ई मनोज यादव भी मौजूद रहे।
Topics: सुकरौली