News Addaa WhatsApp Group link Banner

UP: मार्च-अप्रैल में हो सकती है UP बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 29, 2020 | 12:29 PM
924 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

UP: मार्च-अप्रैल में हो सकती है UP बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा
News Addaa WhatsApp Group Link

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा ( UP Board Exam 2021) मार्च-अप्रैल में हो सकती है. पंचायत चुनाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द कर सकता है. हालांकि अभी पंचायत चुनाव की तारीखों का भी ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार इसके तारीखों का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है.

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बीएससी छात्रा का शव

अगले तीन दिन में घोषित हो सकती है डेटशी

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड (UP Board) UP Board 2021 परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम में और कटौती करने की घोषणा कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने अगले वर्ष मार्च और अप्रैल के बीच UP Board 2021 परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया है. यह भी अनुमान है कि UP Board Exam 2021 की डेटशीट दिसंबर में घोषित की जाएगी.

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी तक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं (UP Board 10th, 12th Exam 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 जनवरी, 2021 कर दी है. साथ ही आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के साथ-साथ परीक्षा शुल्क की जानकारी परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी गई है.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्रों पर संसाधनों की जांच के बाद अब एक-एक कर रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड होने लगी है. स्थानीय स्तर से शिक्षा विभाग की ओर से सत्यापन के बाद रिपोर्ट परिषद को भेजने की तैयारी चल रही है.

22,172 स्कूलों में होंगी परीक्षाएं

UP Board Exam 2021 की परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य के कुल 27,832 स्कूलों में से 22,172 स्कूलों का चयन किया गया है. बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2021) आयोजित करने के लिए चुने गए स्कूलों की जानकारी जल्द ही ऑनलाइन अपडेट की जाएगी. राज्य सरकार ने ऐसे स्कूलों को सेंटर बनाने को मना किया जहां 10 फीट चौड़ी सड़क न हो और स्कूल हाईटेंशन लाइन के नीचे हों.

Topics: सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020