News Addaa WhatsApp Group link Banner

UP: FASTag के बिना नहीं होगा गाड़ी का बीमा, सरकार ने उठाया ये कदम

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 28, 2020 | 8:52 AM
907 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

UP: FASTag के बिना नहीं होगा गाड़ी का बीमा, सरकार ने उठाया ये कदम
News Addaa WhatsApp Group Link

पहली जनवरी से चार पहिया गाड़ियों में फास्‍टैग अनिवार्य हो जाएगा। इसके बिना गाडि़यों का थर्ड पार्टी बीमा भी नहीं होगा। टोल प्‍लाजा पर फास्‍टैग से भुगतान के पीछे मंशा राजमार्गों पर लगने वाले लम्‍बे जाम से मुक्ति पाना है। सरकार लम्‍बे समय से फास्‍टैग लगवाने की अपील कर रही है। नए साल के पहले दिन से इसके पूरी तरह अनिवार्य होने के बाद भी यदि आपकी गाड़ी में फास्‍टैग नहीं है तो आपको टोल प्‍लाजा से एक किलोमीटर पहले रोक लिया जाएगा। इसके बाद आपको वापस लाकर टोल प्रबंधन द्वारा बनाए गए स्टॉल पर दोगुनी कीमत देकर फास्टैग खरीदना होगा। इसके बाद ही वह टोल क्रॉस कर पाएंगे। ऐसा बिना फास्टैग वाहनों की वजह से टोल पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए किया जा रहा है।

आज की हॉट खबर- सेवरही : प्रेम प्रसंग में हुई थी अनिल की हत्या,...

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया गाड़ियों में फास्‍टैग लगाना अनिवार्य हो जाएगा। फास्‍टैग लगे इन वाहनों को टोल प्लाजा पर नकद भुगतान के लिए नहीं रुकना पड़ेगा। हर गाड़ी पर फास्‍टैग लगा हो यह सुनिश्चित करने के लिए जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं लगे होंगे, उन्हें अप्रैल 2021 से थर्ड पार्टी बीमा भी नहीं दिया जाएगा।

फास्‍टैग के लिए चाहिए ये दस्‍तावेज
फास्टैग के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी और वाहन के रजिस्ट्रेशन का पेपर चाहिए। फोटो आईडी के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट या पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कहां से और कितने रुपए में खरीद सकते हैं फास्‍टैग

एसबीआई, एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई, एक्सिस, सिटी यूनियन बैंक जैसे बैंकों की शाखाओं या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए फास्‍टैग खरीद सकते हैं। इसके अलावा एनएचएआई के सभी टोल प्लाजा, ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजन, पे-टीएम और रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कार्यालयों से भी फॉस्‍टैग मिल सकता है। ‘माई फास्टैग’ एप से आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। आप फास्टैग को उपरोक्‍त किसी भी बैंक से 200 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे कम से कम 100 रुपये से रिचार्ज करवा सकते हैं। बैंक और पेमेंट वॉलेट से रिचार्ज पर अपनी तरफ से कुछ अतिरिक्त चार्ज लगाने की छूट दी गई है।

फॉस्‍टैग के लिए आवेदन की प्रक्रिया

1-सबसे पहले सम्‍बन्धित बैंक की ऑनलाइन फॉस्‍टैग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जाएं। फॉस्‍टैग अकाउंट के ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक के साथ संबंध होना जरूरी नहीं है।

2-फॉस्‍टैग एप्‍लीकेशन में अपना नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि भरें।

3. केवाईसी (नो योर कस्‍टमर) दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड आदि का विवरण दर्ज करें।

4. गाड़ी का नंबर दर्ज करें।

5. केवाईसी दस्तावेज, अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो और गाड़ी की आरसी शामिल है की कॉपी संलग्‍न करें।

यह फार्म भरकर सबमिट करने के बाद आपका फॉस्‍टैग अकाउंट बन जाएगा। अब आप इस खाते को ऑनलाइन या फॉस्‍टैग ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं। आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ एनईएफटी / आरटीजीएस का उपयोग करके या नेट बैंकिंग के जरिए अपने फॉस्‍टैग खाते को रिचार्ज कर सकते हैं। रिचार्ज की जाने वाली अधिकतम राशि एक लाख रुपए है। फॉस्‍टैग लेनदेन की सूचना आपको अपने मोबाइल पर मैसेज और ईमेल एड्रेस पर ईमेल के जरिए मिलती रहेगी।

कैसे काम करता है फास्‍टैग

फास्‍टैग में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है। यह इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है। इसे गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। जैसे ही गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, टोल प्लाजा पर लगा सेंसर विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है। उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क फॉस्टैग अकाउंट से कट जाता है। इस तरह टोल प्लाजा पर रुके बगैर आप टोल का भुगतान कर देते हैं। यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देता है। फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म होने पर आपको उसे रिचार्ज कराना होगा।

नई गाड़ी खरीदी है तो बेफिक्र रहें

यदि आपने नई गाड़ी खरीदी है तो फॉस्‍टैग को लेकर निश्चिंत रहें। आपको पंजीकरण के समय पहले से ही फॉस्‍टैग उपलब्‍ध करा दिया जाता है। आपको बस अपना फॉस्‍टैग अकाउंट एक्टिव और रिचार्ज करना होगा।

Topics: सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking