News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: कोरोना प्रोटोकॉल पालन करते हुये ग्राम पंचायत प्रधान व सदस्यों का हुआ शपथ ग्रहण

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: May 25, 2021 | 6:07 PM
969 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: कोरोना प्रोटोकॉल पालन करते हुये ग्राम पंचायत प्रधान व सदस्यों का हुआ शपथ ग्रहण
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के 72 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान सहित सदस्यों का शपथ ग्रहण सरकारी आदेशानुसार गांव में ही पंचायत भवन अथवा सरकारी विद्यालयों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बर्चुअल रुप से सम्पन्न हो गया।
खड्डा विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश व एडीओ पंचायत सीताराम ने विकास खण्ड के सभी 72 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व सदस्यों को विडिओ कांन्फ्रेसिंग के जरीए बर्चुअल रुप से शपथ ग्रहण कराया। शपथ लेने वालों में ग्राम प्रधान मठियां ममता यादव, सोहरौना इन्दू देवी, बहोरछपरा संग्राम स़िह यादव, फटकदौना श्रवण कुशवाहा, नरकूछपरा मुंसरीम अली, वरवारतनपुर संजय राव, एकडंगी राजकुमार साहनी, कुनेलीपट्टी सीमा यादव, मंशाछपरा दीपराज कुशवाहा सहित सभी ग्रामपंचायतों के ग्राम प्रधान व सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में सभी ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- बाल दिवस पर विद्यालय में मची रही धूम, बच्चों ने...

Topics: खड्डा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking