Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 4, 2020 | 12:23 PM
1132
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सतेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
असना गांव हॉटस्पॉट में तब्दील
कप्तानगंज कुशीनगर
विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत ग्राम सभा असना में आज एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा गांव को हॉटस्पॉट में तब्दील करते हुए सील किया गया और सात टीम बनाकर गांव में सर्वे कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार असना निवासी जय सिंह पुत्र नरसिंह सिंह उम्र 27 वर्ष जो 25 जून को मस्कट से अपने घर आया था तथा वहाँ पर बेल्डर का कार्य कर जीविकोपार्जन करता था। 1 जुलाई को कप्तानगंज सीएचसी पर जाकर अपना सेम्पलिंग कराया था जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो उसे राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय लक्ष्मीपुर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया साथ ही उसके सम्पर्क में आये परिवार जनों व आस पास के लोगों की सेंपलिंग की कार्यवाही की जा रही थी।इस दौरान डब्लूएचओ मॉनिटर विपिन कुमार सिंह,धनंजय सिंह,आरोग्य मित्र चन्दन कुमार श्रीवास्तव,एएनएम सारिका सिंह,नंदिता सिंह,संगिनी बिंदु यादव, मनोज ,प्रधान रामअशीष सिंह सहित लेखपाल,आंगनबाड़ी,आशा मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस