Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 6, 2020 | 1:09 PM
761
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
आपदा राहत कोष का पैसा 02 करोड 20 लाख 40 हजार 901 रुपये में से 3.5 लाख रु0 को परिचयकर्ता बन कर खाते में फर्जी तरीके से गबन कर काफी दिनों से फरार चल रहा शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन / पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाक 06.07.2020 को गठित एस. आई. टी. द्वारा मुखबिर की सूचना पर नाहर छपरा थाना कोतवाली पडरौना के पास से अभियुक्त बबलू चौधरी पुत्र रमाकान्त साकिन नाहर छपरा थाना-कोतावाली पड़रौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त बबलू चौधरी आपदा राहत कोष का पैसा 02 करोड 20 लाख 40 हजार रुपये में से 901 रु0 में से 3.5 लाख रु0 को परिचयकर्ता बन कर खाते में फर्जी तरीके से मंगाकर गबन कर काफी दिनों से फरार हो गया था। इस संबन्ध में थाना को0 पड़रौना पर मु0अ0सं0 423/18 धारा 419,420,467,468,471,409 भादवि पंजीकृत किया गया था। इस करोड़ो रुपये के घोटाले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा विशेष टीम एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त बबलू चौधरी पुत्र रमाकान्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
बबलू चौधरी पुत्र रमाकान्त साकिन नाहर छपरा थाना-कोतावाली पड़रौना जनपद कुशीनगर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
1. निरीक्षक अतुल्य कुमार पाण्डेय एस आईटी टीम जनपद कुशीनगर।
2. का0 जितेन्द्र चौधरी पेशी श्रेष्ठ जनपद कुशीनगर।
3. का0 पंकज गिरी पेशी श्रेष्ठ जनपद कुशीनगर।
4. का0 गौरव विश्वकर्मा पेशी श्रेष्ठ जनपद कुशीनगर।
Topics: कुशीनगर पुलिस