News Addaa WhatsApp Group link Banner

कप्तानगंज: सेवानिवृत्त चालक को दी गयी भावभीनी विदाई

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 5, 2020 | 1:20 PM
597 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कप्तानगंज: सेवानिवृत्त चालक को दी गयी भावभीनी विदाई
News Addaa WhatsApp Group Link
  • सेवानिवृत्त चालक को दी गयी भावभीनी विदाई
  • मोतीचक ब्लाक के गोनहां गांव निवासी है चालक जयकरन

सत्येंद्र पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा

आज की हॉट खबर- कुशीनगर: ट्रक से टकराया आटो, 4 लोगो की दर्दनाक मौत,5...

कप्तानगंज कुशीनगर:- उ.प्र.परिवहन निगम में चालक के पद पर कार्यरत जयकरन विश्वकर्मा
को गोरखपुर में सेवा प्रबंधक व युनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा एक कार्यक्रम के तहत विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई।

बतादें कि मोतीचक विकास खंड के गांव गोनहा निवासी जयकरन पुत्र स्व0 पलकू विश्वकर्मा उ0प्र0 परिवहन निगम में 1988 से चालक के पद पर सेवा दे रहे थे। पिछले 31 जुलाई 2020 को इनका कार्यकाल समाप्त हो गया।
जिन्हे गोरखपुर में निगम के सेवा प्रबंधक रोडवेज व युनियन के अध्यक्ष अजय कुमार द्वारा सेवानिवृत्त जयकरन को भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि आप के द्वारा जिस तरह इमानदारी पूर्वक विभाग में लम्बे समय से अपने दायित्वों का निर्वहन किया वह सराहनीय है। 34 वर्षो कार्य काल बेहद संघर्षो के बीच बीता है। आप ऐसे ही अपने परिवार, समाज में जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। विभाग ने श्री जयकरन को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री जयकरन के पैतृक गांव गोनहा में इनके पुत्र दुर्गेश विश्वकर्मा द्वारा एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन कर भोज कराया गया। इस मौके पर गांव के विरेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह पटेल, सुमित विश्वकर्मा, नन्हे खान, मार्केडेय सिंह, मूर्तजा अंसारी, अवधेश यादव, रामअधार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020