Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 5, 2020 | 4:52 PM
950
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश चौहान की रिपोर्ट
लक्ष्मीगंज/ कुशीनगर
रामकोला थाना क्षेत्र के गांव टेकुआटार में बरसात के पानी बहने को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई। जिसमें दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रामकोला सीएचसी पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरांत तीन लोगो की स्थिति गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार टेकुआटार हरिहर पट्टी में शुक्रवार को दोपहर बाद बरसात का पानी बहने को लेकर शिवधन और पूजन से कहा सुनी होते -होते मार -पीट होने लगी । जिसमें दोनों तरफ से पूजन, मोहन, मेवा, शिवधन, अशरफी, प्रवेश सहित दो महिलाओं को भी गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुची रामकोला पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला पहुचाया। जिसमें तीन की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस सम्बंध में एस ओ रामकोला करूणेश प्रताप सिंह ने कहा कि जानकारी मिली है, मौके पर पुलिस गई थी, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला