Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 3, 2020 | 1:32 PM
898
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट
सुकरौली कुशीनगर। कोतवाली हाटा के पड़री गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई।इस घटना में दोनों पक्षों के पंद्रह लोग घायल हो गए।पांच लोगों की हालत गम्भीर है।
हाटा कोतवाली के पड़री के लंका टोले के रहने वाले रमाकांत यादव व लल्लन यादव के बीच कहासुनी हुई। कुछ ही समय मे दोनों लोगों के घरवाले भी पहुंच गए और बातचीत के दौरान ही मामला मारपीट में तब्दील हो गया।इस मारपीट में रामप्यारे, जितेंद्र,रामप्रवेश,रामबेलास,सुमित्रा,विशेश्वर,महंगू, नुसेर, सुरेश,सुनीता,श्रीकिशुन,दुर्गेश,सर्वेश सहित पंद्रह लोग घायल हो गए।जिसमे लल्लन,सुमित्रा,रामप्यारे, जितेंद्र,नुसेर की हालत गम्भीर देखते हुवे डॉक्टरों ने उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया।इस घटना के बाद टोले पर तनाव का माहौल बना हुआ है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा