Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 10, 2020 | 12:24 PM
907
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश चौहान की रिपोर्ट
नहर में अज्ञात युवक की मिली लाश
सिर के पीछे थे चोट के निशान
रामकोला कुशीनगर:-रामकोला थाना क्षेत्र के रामकोला-रगडगंज मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत उर्दहा के टोला दुबैली नहर में पूल के समीप दिन बुधवार को समय लगभग 11 बजे एक अज्ञात युवक की लाश मिली। बताया जाता है कि रास्ते से गुजरने वाले लोगों की नज़र शव पर पड़ी और देखते ही देखते भीड़ इकठ्ठा हो गयी। भीड़ से ही किसी ने ग्राम प्रधान को सूचना दिया, मौके पर पहुंंचे प्रधान प्रतिनिधि रंगलाल ने पुलिस को सूचना दी । रामकोला पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त करने एवं आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। मृतक के सिर के पीछे कुछ चोंट के निशान भी दिखाई दे रहे थे। मृतक के संबंध में आसपास के क्षेत्रों में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इस संबंध में रामकोला थाना प्रभारी करुणेश प्रताप सिंह ने बताया की शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने पर ही कारणों का खुलासा होगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला