Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 8, 2020 | 10:45 AM
1015
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पास्को एक्ट में फरार अभियुक्त का चस्पा हुआ वारंट।।
न्यायालय द्वारा जारी वारंट को एसआई कमलेश कुमार यादव ने किया सार्वजनिक स्थान पर किया चस्पा
कप्तानगंज कुशीनगर:-मामला जनपद महराजगंज के थाना घुघली अन्तर्गत ग्रामसभा का है ,उक्त थाना अन्तर्गत निवासी नेहा यादव का यह मामला दिनांक 22/04/19 से चल रहा है. जो कानूनी प्रक्रिया के अनुसार मुकदमा धारा – 363. 366 व 16/17 पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज है ।।
बताते चले कि उक्त मामले में अभियुक्त रामबालक वर्मा पुत्र अमरजीत वर्मा निवासी ग्राम भलुही नं. 2 थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर फरार चल रहा है, उसके विरुद्ध जारी वारंट के बाद से काफी तलाश के बाद भी नहीं मिल रहा है।माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा धारा-82 के तहत दण्ड प्रक्रिया का आदेश जारी हुआ है, उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार अभियुक्त रामबालक वर्मा के विरूद्ध धारा-82 दण्ड प्रक्रिया संहिता की प्रक्रिया का तामीला दो सम्भ्रान्त ब्यक्तियों के समक्ष उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश अनुसार कराकर न्यायालय को अवगत कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। एसआई कमलेश कुमार यादव ने बताया कि यदि 30 दिन के अन्दर अभियुक्त की उपस्थिति थाना या न्यायालय में नहीं होता है तो धारा 82 के प्रकरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस