Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 22, 2020 | 2:04 PM
765
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार :-स्थानीय बाजाार स्थित राम मंदिर परिसर में पिपरा बाजार मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई जिसमे सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया।
उक्त बैठक के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री सुदर्शन पाल रहे जबकि अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार ने की,कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री विश्वजीत राय उर्फ हलचल बाबू ने किया।
उक्त बैठक मे प्रत्येक बूथ पर वाट्सप ग्रुप बनाने,डा. श्यामा प्रसाद मुकुर्जी जी के जीवन चरित्र पर जूम ऐप के माध्यम से सम्बाद स्थापित करने व कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आगामी 24 जून सांय4.45 बजे जन सन्देश रैली का लाइफ देखने आदि बिषयों पर चर्चा हुआ।उक्त बैठक को पूर्व मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा व धनन्जय तिवारी आदि ने सम्बोधित किया।बैठक के अंत मे मण्डल महामंत्री ने बैठक को सफल बनाने के लिए आगन्तुक अतिथियों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान मण्डल उपाध्यक्ष लल्लन प्रसाद गुप्ता,मण्डल मन्त्री धर्मेद्र चौबे,दुर्गेश राय,सुनील राय,शैलेन्द्र तिवारी,सुभाष कुशवाहा,राजेश शर्मा,बिजेंद्र प्रसाद गोड़,अजय चौहान,सौरभ सिंह,परितोष खरवार,हरीश पाण्डेय,प्रेमशंकर सिंग आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया