

विशुनपुरा बिकास खण्ड के ग्राम पंचायत बहोरा रामनगर के पूर्वे रामनगर में जल निकासी की कोई समुचित ब्यवस्था न होने से तथा लगातार हो रही बारिश के कारण लगभग आधा दर्जन परिवार के घरों में जल जमाव हो गया है जिससे उनके सामने भोजन बनाने की समस्या उतपन्न हो गई है।
उक्त पूर्वे के आधा दर्जन परिवार के घरों में लगातार हो रही बारिश तथा गांव में जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने से लगभग 2 फिट तक जल जमाव हो गया है जिससे उन परिवारों के सामने भोजन बनाने व खाने की समस्या उतपन्न हो गई है साथ ही उन परिवारों में लगातार हो रही बारिश तथा जल जमाव होने से घरों के भी गिरने की आशंका बनी रहती है तथा लगातार जल जमाव होने से जल जनित बीमारिया भी फैल सकती है।उक्त समस्या के बिषय में जब ग्राम प्रधान चौथी प्रसाद से उनका पक्ष जानने के लिए पूछा गया तो उन्होंने उक्त समस्या के लिए उप जिलाधिकारी पडरौना को जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि गांव के सार्वजनिक भूमि पर जहाँ बरसात के पानी का निकास हुआ करता था महोदय की कृपा से कुछ लोग अबैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहे है जिससे पानी का निकास नही हो पा रहा है और इसका खमियाजा आम जन को भुगतना पड़ रहा है मेरे द्वारा उक्त अबैध कब्जे को लेकर तहसील दिवस से लेकर तमाम चक्कर लगाया गया लेकिन मामला सिफर ही रहा जबकि उक्त गांव निवासी भाजपा सेक्टर संयोजक हरीश पाण्डेय का कहना है कि जिम्मेदार अपनी कमी छुपाने तथा पार्टी को बदनाम करने के उद्देश्य से इस तरह की लापरवाही बरत रहे हैं।इस सम्बंध में एसडीएम पडरौना रामकमल यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान का आरोप गलत है खुद का दोष छुपाने के लिए दूसरों पर दोषारोपण कर रहे है मैं अभी उक्त प्रकरण से खण्ड विकास अधिकारी विशुनपुरा को अवगत करा समस्या के समाधान का प्रयास रहा हू।