advertisement

विश्वजीत राय की रिपोर्ट

पिपरा बाजार/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गड़हिया बसन्तपुर में बृहस्पतिवार रात अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे के ताला तोड़ के चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाही की मांग की है।
उक्त गांव निवासी सुरेंद्र पाण्डेय ने अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वे उक्त गांव के घर पर ताला बंद कर सपरिवार थाना क्षेत्र के सेखुई में बने अपने दूसरे मकान पर आ गए थे इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया उक्त चोरी की घटना में चोरों ने सोने चांदी के लगभग 12 नग आभूषणों सहित 20000 नगद पर हाथ साफ कर दिए।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मामला सज्ञान में आया है ,अतिशीघ्र उचित कार्यवाही की जाएगी।