Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 2, 2020 | 1:08 AM
778
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/ न्यूज़ अड्डा
रामकोला /कुशीनगर | रामकोला मेहदीगंज में स्थित स्नेह ऑटोमोबाइल से पेट्रोल में पानी मिलने कि वीडियो वायरल हुआ था ।जिसकी खबर न्यूज़ अड्डा में खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिससे एसडीएम अरविंद कुमार ने खबर को संज्ञान में लेते हुए 1अगस्त को जांच अधिकारीयो के साथ लेकर मेहदीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे ।जांच टीममें एसडीएम कप्तानगंज के साथ रविन्द्र सिंह क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक, प्रिंस प्रभात सेल्स ऑफिसर इंडियन आयल, दुर्गा दत्त पूर्ति निरीक्षक कप्तानगंज द्वारा पेट्रोल पंप की जांच पड़ताल किया जिसमें तीन प्रकार की जांच की गई जांचोपरांत फिल्टर टेस्ट वाटर फिडिंग टेस्ट डेंलसिटी टेस्ट में पानी की मिलावट को जांचने का प्रयास किया गया।पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि अलग से पत्र जारी कर पेट्राल पम्प के विरुद्ध मिली कमियों पर कार्यवाही के लिए इंडियन ऑयल कम्पनी को लिखा जाएगा जो कार्यवाही कर हमें भी अवगत कराएंगे।
जांच अधिकारी ने पेट्रोल पंप पर एयर पंप मशीन वाटर आरो मशीन मौके पर नहीं मिला जिस पर एसडीएम ने बताया कि इंडियन आयल को रिपोर्टिंग भेजा जाएगा।पट्रोल का स्टॉक की जानकारी लेने लेने पर कोई ठोस जबाब नही दे पाए।आब देखना है कि जांच की जांच मिलावट खोरो तक पहुचती है या उसे ठंडे बस्ते में अल दिया जायेगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़ रामकोला