Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 19, 2020 | 1:58 PM
528
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट
गोरखपुर के तरफ से आ रहे वाहन से हुई घटना।
सुक़रौली बाज़ार । राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर सुक़रौली में स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो व्यक्ति घायल हो गए। आसपास के लोगों के इकठ्ठा होने के पहले ही वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया।
गोरखपुर से दवा कराकर आते हुए वीरेंद्र (उम्र 50 वर्ष) व दर्शन (उम्र 70 वर्ष) मोतीचक थाना अहिरौली के सुक़रौली पेट्रोलपंप के सामने एक वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। गनीमत रही कि मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट पहने हुए था जिससे उसे सर पर चोट नहीं लगी किंतु शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी सुकरौली पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। लोगो ने उनके परिवारजनों को सूचित कर दिया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस