Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 29, 2020 | 1:56 PM
975
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सतेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
एसडीएम व प्रभारी निरीक्षक के सहयोग से हुई बेटी की विदाई।।
कप्तानगंज कुशीनगर :- मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूर की बेटी की विदाई की सूचना पर मौके पर पहुंंच एसडीएम, एसएचओ, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ ने उपहार देते हुए वर बधू को आशीर्वाद दिया।इतनी खुशी पाकर मजदूर की आँखे भर आईं।
विदित हो कि कप्तानगंज कस्बे के फैक्ट्री रोड़ निवासी सुरेंद्र गौड़ की पुत्री ज्योति का विवाह लॉकडाउन के पूर्व ही 28 मई को तय हो चुका था।लॉक डाउन के कारण मजदूरी नही कर पाने के कारण उनको अपनी बेटी के हाथ पीले करने की तैयारी की चिन्ता सताने लगी।धीरे धीरे समय नजदीक आने लगा अपनी समस्या को पीड़ित पिता ने आरपीएफ प्रभारी मुकेश सिंह और सुरेश चंद्र पाण्डेय को अवगत कराया तो उन दोनों लोगो ने पिता को आश्वस्त किया कि आप अपनी ब्यवस्था बनाइये।बाकी हम देख लेंगे।
श्री सिंह ने इसकी सूचना एसडीएम अरविंद कुमार और प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय को दिया।सूचना यहां से होते हुए नगर के समाज सेवियों तक पहुंंची, इसके बाद विदाई के समय मजदूर के घर के बाहर अधिकारी और सामाजिक लोगो के गाड़ियों का काफिला खड़ा हो गया।
इस नजारे को जिसने भी देखा उसने दांतो तले उंगली दबा लिया।
ज्योति के विदाई के समय दर्जनों की संख्या में कपड़े, मिठाईयांं, फल, नगदी, जेवर आदि उपहार में मिले।
इन उपहारों व अधिकारियों के जमावड़े को देख पिता की आँखे बरबस ही आंंसुओ से भर गई ।लोगो ने उनको ढाढस बढ़ाया और बेटी की विदाई खुशी खुशी होने पर ईश्वर को धन्यबाद दिया।
इस मौके पर मुख्य आरक्षी अरविन्द राय, समाज सेवी अजय खेतान, दीपक सिंधी, मणि चन्द्र वर्मा, राजेश वर्मा, समेत तमाम लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा