Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 4, 2020 | 5:45 PM
705
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर | विकास खण्ड कप्तानगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मुजहना मे सरकारी सस्ते गल्ले के दूकान पर खाद्यान्न वितरण के दौरान गेहूं मे मिट्टी-पत्थर मिलने पर ग्रामीण ने घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया।
बतादे कि गरीबों की हित मे लम्बी-लम्बी बाते करने वाली सुबे की सरकार के शासन मे गरीबों के निवालो मे मिट्टी मिलाया जा रहा है,जो कहीं न कहीं से विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाह साबित कर रही है।दिन शुक्रवार को ग्राम मुजहना मे सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान पर खाद्यान्न वितरण के दौरान गेहूं के बोरे मे 100 ग्राम के बड़े बड़े मिट्टी के गोले मिले जिसे देख ग्रामीण आशचर्य चकित हो गये।इस दौरान गांव के ही जोखू,मोहन,ईश्वर, जलांधर,लालचन,दूधनाथ आदि ग्रामीणो ने कोटे की दूकान पर राशन लेने से इनकार करते हुये कोटेदार के खिलाफ घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया।उसके बाद ग्राम प्रधान रामप्रताप ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया।वही इस बात को लेकर विभागीय अधिकारियों के लापरवाहियों की खुब चर्चा रही।इस संबंध एस एम आई विवेक सायन ने बताया कि मामले की अभी तक जानकारी नहीं है,अगर ऐसा है तो उसकी जांच करायी जाएगी!