Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 14, 2020 | 1:31 PM
796
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कान्हा पशु आश्रय केंद्र रामकोला में गोवंशी पशुओं के मृत्यु पर जांच टीम गठित
– गो सेवा उपाध्यक्ष प्रतिनधि जिला पंचायत सदस्य फुलबदन कुशवाहा ने किया केंद्र का दौरा।
रामकोला/कुशीनगर
उपनगर स्थिति बीआरसी केंद्र के प्रांगण में चल रहे कान्हा पशु आश्रय केंद्र में शुक्रवार और शनिवार को दो गोवंसी पशुओं के मृत्यु की खबर अखबारों में छपने के बाद उत्तर प्रदेश गौसेवा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जिलापंचायत सदस्य फुलबदन कुशवाहा ने सोमवार को पशु आश्रय स्थल का दौरा कर निरीक्षण किया और जिलाधिकारी कुशीनगर एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अतुल सिंह को दूरभाष से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर कर दी जो जल्द ही जांच कर रिपोर्ट सौपेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्यवाही होगी। हियुवा जिला महामंत्री श्री कुशवाहा ने बताया की प्रथम दृष्टियांत पशुओं की मृत्यु चारे की कमी व देखरेख में लापरवाही सामने आ रही है।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से जानकारी लेने पर बताये की जाँच समिति गठित की जानकारी मेरे सज्ञान में नही है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी गौशाला का निरीक्षण करने आये थे, करके चले गए। इस दौरान सभासद हर्ष कुमार सूरी, अंकुर पाण्डेय व नगर पंचायत रामकोला के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस