Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 4, 2020 | 12:41 PM
956
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज ब्लाक के गांव खभरभार मे कोरोना पाजिटिव
कप्तानगंज कुशीनगर
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गाव खभराभार के टोला सबहवा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया।
बतादें कि उक्त गांव निवासी सूरत साहनी पुत्र विंध्याचल साहनी ऊम्र लगभग 40 वर्ष जो 27 जुन को मस्कट से अपने गांव खभराभार आया था ,दुसरे दिन सी एच सी कप्तानगंज जा कर थर्मल स्क्रीनिंग कराया था डाक्टरों ने उसे घर मे कोरन्टीन रहने को कहा था जिसका रिपोर्ट दिन शनिवार को पॉजिटिव आया। मौके से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की प्रशासनिक टीम ने गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए आने जाने वाले मार्गो को सील कर दिया तथा मरीज के संपर्क में आये परिवार के 4 लोगों को एम्बुलेंस से सैंपलिंग जांच के लिए भेजा ।साथ ही उक्त पॉजिटिव मरीज को एलवन अटैचड अस्पताल लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया। वही मौके से पहुंची डब्ल्यूएचओ व स्वास्थ्य विभाग के एएनएम व आशा सम्बन्धित गांव का सर्वे कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुवे कोविद 19 के बारे जागरूक किये। प्रभारी चिकित्साधिकारी कप्तानगंज एस के गुप्ता ने बताया की मरीज कोरोना पाजिटीव है सैम्पलिंग कहा हुआ था इसकी जानकारी नहीं है।
Topics: कुशीनगर पुलिस