News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर,दुकान को खंगाला

Sanjay Pandey

Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 13, 2021 | 12:31 PM
636 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर,दुकान को खंगाला
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के नरकूछपरा नहर पुल के समीप स्थित किराने की दुकान का बीती रात ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने नकदी सहित हजारों के सामान पर हाथ साफ कर लिया । पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नरकूछपरा नहर पुल के पास स्थित अपने नीजी कटरे में जाकिर हुसैन किराने की दुकान चलाते हैं। बुधवार की रात 8 बजे दुकान का ताला बन्द कर घर चले गये। अजान के बाद गुरुवार की सुबह चार बजे घर की महिलाएं दुकान की तरफ आईं तो दुकान का दरवाजा खुली देख दंग रह गई अन्दर जाकर देखा तो दुकान के सभी सामान बिखरे पड़े थे। इसकी जानकारी पर जाकिर भी दुकान पर पहुंच निगरानी किए तो काउन्टर तोड़ नकदी सहित सोलर, बैट्री, रिफाइन तेल, दाल सहित ईद पर किराने की दुकान पर लाए लगभग पचास हजार के किराने के सामान चोरी हो गई है। पीडित दुकानदार ने पीआरबी पुलिस को घटना की जानकारी दी तथा खड्डा थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लोगों में चोरी का यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020