News Addaa WhatsApp Group link Banner

गोरखपुर में बिछेगा सड़कों का जाल: सांसद रवि किशन!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 30, 2020 | 11:00 AM
1227 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

गोरखपुर में बिछेगा सड़कों का जाल: सांसद रवि किशन!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • गोरखपुर में बिछेगा सड़को का जाल : सांसद रवि किशन
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद रवि किशन ,सड़को के निर्माण के लिए दिया प्रस्ताव ।


गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की ।इस दौरान सांसद ने गोरखपुर जनपद की कई सड़को को डबल लेन करने और फ्लाईओवर के निर्माण के लिए प्रस्ताव भी दिया ।केंद्रीय मंत्री ने प्रस्तावित सड़को के निर्माण कार्य के लिए अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देशित भी किया।

आज की हॉट खबर- खड्डा: आईपीएल चीनी मिल ने 121 दिनों में 24.83 लाख...

सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का प्रमुख शहर है।जिसका विकास तीव्र गति से हो रहा है।किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़को की मुख्य मुख्य भूमिका होती है।विकास निरंतर चलता रहे इसी के लिए मैंने गोरखपुर की कई सड़को को डबल लेन करने और गीडा से सहजनवां तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए गड़करी जिसे मुलाकात कर प्रस्ताव दिया।इस पर गंभीरता से विचार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने अधीनस्थ अधिकारियो से तत्काल अमल करने को भी कहा है।उन्होंने कहा कि गोरखपुर के विकास के लिए उनसे जो भी होगा वो हमेशा तैयार हैं।सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के साथ गोरखपुर की अन्य योजनाओं और विकास कार्यो पर चर्चा हुई।

सांसद रवि किशन ने कहा कि
आर्थिक विकास और वैश्विक व्यापार बढ़ाने में सड़को की प्रमुख भूमिका है।
सड़के अच्छी होंगी तो विकास की गति भी तेज होगी।

जिन मह्त्वपूर्ण सड़को का प्रस्ताव दिया गया उनमे कुछ प्रमुख सड़कें ्

एन एच – 24 पर स्थित रुस्तमपुर चौराहे से आजाद चौक तक फोरलेन का निर्माण ,रुस्तमपुर से आजाद चौक होते हुए डोमवा ढाला तक सडक के फोरलेन निर्माण,आजाद चौक से चिलमापुर मार्ग के डबल लेन निर्माण ,
गोरखपुर महानगर में सुगम आवागमन बढ़ाने और गोरखपुर के विकास के लिए उक्त सड़को के निर्माण के लिए स्वीकृत प्रदान करें,एन 727 बी गोरखपुर महराजगंज फोरलेन पर स्थित सरैया से पिपराईच तक डबल लेन का निर्माण ,गोरखपुर पिपराईच रोड स्थित तुरा बाजार से सरैया तक डबल लेन का निर्माण ,एन एच 27 गोरखपुर फोरलेन बाईपास के जगदीश पुर कोनी चौराहे से पिपराईच संपर्क मार्ग तक डबल लेन विद पेप्ड सोल्डर का निर्माण ,सहजनवां मेहदावल से को एन एच 328 या 328 ए के जंक्शन अथवा नन्दौर – मेहदावल तक डबल लेन,सहजनवां को पीपीगंज से जोड़ने वाली सड़क कैम्पियरगंज मेहदावल खंड से सहजनवां को जोड़ने वाली सड़क है।

Topics: ब्रेकिंग न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020