Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 18, 2020 | 9:40 AM
1176
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सीमा निरीक्षण/कुशीनगर
अपराध सबाददाता
👉जिलाधिकारी औऱ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने किया, सुकरौली सीमा का निरीक्षण
👉ट्रकों में आ रही सवारियों को बसों में खुद अपने समक्ष बैठा कर जिले की सीमा तक भेजा
कोरोना महामारी के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में सरकारी अमला आम आदमी की सुरक्षा के लिये दिन रात एक कि हुई है। इस क्रम में आज सोमवार को *जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए थाना हाटा क्षेत्रान्तर्गत सुकरौली बार्डर का निरीक्षण कर ट्रक में आने वाली सवारियों को उतारकर बस में बैठाने और जनपद की सीमा तक छोड़नें हेतु अपनी उपस्थिति में कार्यवाही सुनिश्चित करायी गयी ।सभी हाइवे के थानों की पेट्रोलिंग पार्टी चेक करने और सड़क पर पर्याप्त पुलिस प्रबंध किए जाने की व्यवस्था बनाये रखने की स्थिति तथा होल्डिंग एरिया में जल और भोजन की व्यवस्था का जायजा लिया गया। तथा निर्देशित किया गया की सभी थाना प्रभारियों को अधिकतम समय हाइवे पर रहकर यातायात नियमों के अनुपालन कराया जाए। साथ ही ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये कि बार्डर पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। किसी भी वाहन/व्यक्ति को बिना जांच के जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिया जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हाटा क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात सुरक्षा व्यवस्था व कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस