Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 22, 2020 | 1:56 PM
1015
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय की रिपोर्ट
पिपरा बाजार/कुशीनगर
कुशीनगर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर(नेबुआ रायगंज)के पांचवीं के छात्र सूरज कुमार का नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर विद्यालय परिवार सहित उसके परिजनों,निकट सम्बन्धियो तथा क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है।
सूरज कुमार पुत्र अरविंद ग्राम पंचायत नौरंगिया का निवासी है तथा एक साधरण परिवार से सम्बन्ध रखता है जो उक्त स्कूल पढ़ाई के साथ साथ गुरुजनों के दिशा निर्देश में नवोदय की तैयारी भी करता रहा तथा बीते जनवरी माह में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सम्मलित हुआ और अब प्रवेश परीक्षा रिजल्ट घोषित होने पर उसका चयन नवोदय विद्यालय में हो गया ,जिससे विद्यालय परिवार उसके कुटुंब जनों तथा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, लोग उसके साथ-साथ विद्यालय परिवार को भी बधाईयां दे रहे है।
सूरज कुमार ने इसका श्रेय विद्यालय के प्रबंधक आशीष गुप्ता, निर्देशक शुभम प्रताप शाही,प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह सहित अपने माता-पिता को दिया है, साथ ही विद्यालय के सभी गुरुजनों के प्रति आभार ब्यक्त किया है।
विद्यालय के प्रबन्धक नवोदय में चयनित होने के लिए पूरा श्रेय सूरज को ही देते हुए कहते है कि यह सब उसके कठिन परिश्रम व मनोयोग से ही सम्भव हो सका है।हमारे विद्यालय परिवार का यही उद्देश्य है कि इस इलाके के भी बच्चे भी शिक्षा,खेल सहित हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करके इलाके का नाम बढ़ाये इसके लिए विद्यालय परिवार के तरफ से हर सम्भव प्रयास किया जाता रहा है, और आगे भी किया जाता रहेगा।विद्यालय में प्रति वर्ष नवोदय की तैयारी निःशुल्क कराई जाती है इस वर्ष 14 बच्चे नवोदय की प्रवेश परीक्षा दिए थे, जिसमें सूरज का चयन हुआ है।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना