Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 3, 2020 | 12:53 PM
1127
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय की रिपोर्ट
पिपरा बाजार/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के चंडी चौक,पटेरा बुजुर्ग से पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उक्त वांछित अभियुक्त उक्त चौराहे पर कहीं भागने के फिराक में खड़ा है तत्काल हरकत में आये उपनिरीक्षक अपने हमराही का.कृष्णा,का.रामसजीवन,का.सुनील के साथ उक्त चौराहे पहुच घेराबंदी कर वांछित अभियुक्त खुर्शेद आलम पुत्र मजीद निवासी मठिया लाला बिहारी थाना जटहा बाजार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया