Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 5, 2020 | 3:40 AM
616
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज
गोरखपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगामी आज अपरान्ह 12.30 बजे जनपद मे आगमन हो रहा है। सीएम योगी रात्रि विश्राम गोरखनाथ मन्दिर मे करने के उपरान्त कल गोरखनाथ मन्दिर मे प्रातः 10.30 से 10.40 बजे तक पुलिस थानो को 100 स्कूटी भेजने के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के उपरान्त 11.30 से 12.30 प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,आयुक्त गोरखपुर एंव बस्ती मण्डल तथा जिलाधिकारी एवं सचारी रोग ,इसेफिलाइटिस आदि कें रोकथाम के सम्बन्ध मे अब तक किये गये कार्यो एवं आगामी कार्ययोजना की प्रस्तुतिकरण देखने एवं तथा बीआरडी मेडिकल कालेज के निरीक्षण के उपरान्त गोरखनाथ मन्दिर आयेगे और 2.35 बजे लखनऊ के लिये प्रस्थान करेगे।