Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 29, 2021 | 8:32 PM
604
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
केंद्र सरकार की कोरोना से अनाथ हुए बच्चो के पालन पोषण की योजना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण और उनकी देखभाल के लिए एक विशेष योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के नाम पर ये योजना संचालित होगी। राज्य सरकार ऐसे बच्चों के वयस्क होने तक 4000 रुपए हर महीने वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी। ये सहायता उनके केयरटेकर को दी जाएगी। 10 साल से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका कोई केयरटेकर नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी। इनकी शिक्षा के लिए 18 अटल आवासीय विद्यालय बनाये जायेंगे। साथ ही लड़कियों के विवाह के लिए सरकार ₹101000 देगी और इसके साथ ही बच्चो को टेबलेट और लैपटॉप भी दिए जायेंगे। इसका खर्च सरकार उठाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग