Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Feb 1, 2025 | 6:33 PM
148
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के कप्तानगंज पिपराइच मार्ग पर गुदरहिया टोले के पास हुई घटना मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज भेजवाया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपराइच कप्तानगंज मार्ग पर शनिवार सुबह लगभग 3 बजे गुदरहिया टोले के पास प्रयागराज कुम्भ मेला से संगम स्नान कर वापस विहार बेतिया लौट रही पिकअप वाहन जिसमें 20 लोग सवार थे। शनिवार को अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गुदरहिया टोले के समीप अचानक पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चार लोग घायल हो गए घायलों में भुजा देवी पत्नी छोटक साहनी निवासी जुड़ा पकड़ी थाना रामनगर बेतिया,किसनावती देवी पत्नी विश्वनाथ चौधरी निवासी कैलाश नगर जिला बगहा,नंदलाल चौधरी पुत्र कालीचरण कैलाशनगर बगहा, खेदनी पत्नी सरल साहनी कैलाश नगर बगहा।
घटना की सूचना मिलते ही थाने से उपनिरीक्षक गिरजेश कुमार, कांस्टेबल अनिल यादव, गुड्डू राजभर अमित कुमार मौके पर पहुंचकर घायल को त्वरित उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज भेजवाया।और अन्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल कर घर भेजवाया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस