Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 27, 2020 | 8:48 AM
700
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कोरोना महामारी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आज घोषित हुआ है. हाईस्कूल मे कुल 83.31% बच्चे पास हुए है. अगर आंकडा देखे तो हाईस्कुल में कुल 23 लाख 9802 बच्चे उत्तीर्ण हुए है.
अगर कुल औसत देखे तो पास होनेवाले लड़के – लड़कियों में बाजी लड़कियो ने मार ली है. लड़कियो का रिज्लट 87.29% रहा तो वही लड़को का 79.88% रहा.
12वीं में 74.63% पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 81.96% और लड़कों का 68.88% है।
न्यूज अड्डा की टीम से पास होनेवाले सभी छात्र – छात्राओं को ढेर सारी बधाई. न्यूज अड्डा की टीम उनके उज्वल भविष्य की कामना करती है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़