News Addaa WhatsApp Group link Banner

लखनऊ: CM ऑफिस के सामने मां-बेटी ने की थी आत्मदाह की कोशिश, MIM नेता गिरफ्तार और कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jul 19, 2020 | 3:00 AM
1076 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

लखनऊ: CM ऑफिस के सामने मां-बेटी ने की थी आत्मदाह की कोशिश, MIM नेता गिरफ्तार और कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR
News Addaa WhatsApp Group Link

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे बताया कि इन चारों ने दोनों मां बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाया था. पहले ये दोनों कांग्रेस कार्यालय गए थे जहां अनूप पटेल से इनकी बात हुई थी. पुलिस ने आसमां और कदीर खान को अरेस्ट कर लिया है.

आज की हॉट खबर- दुदही: पृथ्वीपुर अभ्युदय समिति का पांचवा अधिवेशन

  • खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में MIM नेता गिरफ्तार
  • अमेठी के कांग्रेस नेता अनूप पटेल पर भी आरोप
  • लखनऊ पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया
Responsive image

लखनऊ में सोमवार को सीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश के मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में अमेठी में MIM जिला अध्यक्ष कदीर खान, अमेठी कांग्रेस के नेता अनूप पटेल का नाम सामने आया है. इसके अलावा आसमा और सुल्तान नाम के दो और लोगों का नाम इस षडयंत्र में आया है. पुलिस ने आसमां और कदीर खान को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि अमेठी जिले की एक महिला और उसकी बेटी ने शुक्रवार शाम लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के गेट नंबर 3 के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी.

दोनों को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. महिलाओं का आरोप है कि वे एक महीने से पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही थीं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने 9 मई 2020 को अमेठी के जामो में रहने वाले अर्जुन और 3 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.
अमेठी की रहने वाली पीड़ित महिला गुड़िया ने अपनी बेटी के साथ लोक भवन के बाहर अचानक अपने आप को आग लगा ली थी. इस दौरान मां 80% जल गई जबकि उसकी बेटी 40% जल गई.लखनऊ पुलिस के मुताबिक एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे बताया कि इन चारों ने दोनों मां बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाया था. पहले ये दोनों कांग्रेस कार्यालय गए थे जहां अनूप पटेल से इनकी बात हुई थी. पुलिस ने आसमां और कदीर खान को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोकभवन पर घटना के समय तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ महिला द्वारा खुद को आग लगाने में रोकने में नाकाम रहने पर कार्रवाई की गई है.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020