Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 8, 2020 | 12:23 PM
1224
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सतेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
कप्तानगंज कुशीनगर:-पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र कोरोनावायरस शांति व्यवस्था ड्यूटी /वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि मुकदमा अपराध संख्या 205 /220 धारा 363/ 366 भादवि से संबंधित अभियुक्त राहुल पुत्र खूब लाल साकिन पैकौली थाना कोतवाली जनपद कुशीनगर मंगरुआ मोड़ के पास मौजूद है, तथा कहीं भागने की फिराक में है सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे, अभियुक्त के पास पहुंचकर जब उसका नाम पता पूछना चाहा तो सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा, इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया तथा उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल पुत्र खूब लाल साकिन पैकौली थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 205 / 220 धारा 363/366 भादवि थाना कोतवाली जनपद कुशीनगर में वांछित अभियुक्त है। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा