Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 27, 2020 | 2:36 PM
667
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय की रिपोर्ट
पिपरा बाजार/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया तिराहा स्थित गणेश ज्वेलर्स में शुक्रवार रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा दिवार में नकब काट कर लाखो की चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है।सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
उक्त थाना क्षेत्र के किशुनपुर बिजयपुर निवासी गणेश वर्मा की ज्वैलरी की दुकान नौरंगिया तिराहे पर स्थित है नित्य की भांति शुक्रवार की शाम दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चले गए और अगले दिन शनिवार समयानुसार दुकान खोल अंदर का नाराज देख दंग रह गए।दुकान के पीछे की दिवाल एक जगह टूटी हुई है तथा सोने,चादी के आभूषणों सहित नगदी गायब है।सूचना पर पहुचे हल्का दरोगा रामअवध राम जांच पड़ताल में जुट हुए थे।वही चोरों के इस बढ़ते मनोबल से अन्य दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया उमेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिला है मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस