News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

न्यूज अड्डा कसया

Reported By:
Published on: Nov 8, 2023 | 4:36 PM
441 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
News Addaa WhatsApp Group Link
  • नायब तहसीलदार कसया शैलेश सिंह की नेतृत्व मे राजस्व टीम व पुलिस ने हटवाया अवैध अतिक्रमण

सपहा/कुशीनगर । कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम खेसारी गिदहा में बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटावाया। पुलिस बल और राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। अवैध रूप से बने झोपड़ीयों को तोड़ दिया गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : अवैध शराब की खेप बरामद,अंतर प्रांतीय शराब तस्कर...

जानकारी के मुताबिक कसया तहसील के ग्राम खेसारी गिदहा में स्थित खलिहान और पोखरे की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।नायब तहसीलदार कसया शैलेष सिंह नेतृत्व में राजस्व टीम व पुलिस ने पहुंचकर अवैध रूप से बने झोपड़ी सहित अन्य अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवा दिया साथ ही दुबारा अवैध अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दिया।मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत में कई वर्षों से यह अतिक्रमण विवाद निचली अदालतों से होते हुए।उच्च न्यायालय पहुचा जहा पिछले वर्ष गाटा संख्या 472 रकबा 0.811हेक्टेयर,473रकबा 0.162 हेक्टेयर दोनों गाटा नंबर खलिहान और पोखरे का मिलजुलना नंबर है।राजस्व और पुलिस की मौजूदगी मे कुछ माह पूर्व ही बुलडोजर से अतिक्रमण को हटवा दिया गया था परन्तु अतिक्रमणकारियों द्वारा उक्त जमीन को अभी पुरी तरह से खाली नहीं किया गया था।जिसको संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कुशीनगर ने टीम गठित कर जमीन से बुधवार को पूरी तरह से तीसरी बार अतिक्रमण को हटवाया।

इस दौरान मौके पर नायब तहसीलदार कसया शैलेष सिंह,कानूनगो पारस प्रसाद,लेखपाल जाकिर हुसैन,सुनील कुशवाहा,एसआई चंदन मौर्य,हे०का० सर्वेश यादव,हरेन्द्र यादव, का०चन्द्रजीत यादव,उपेंद्र यादव,संजीत यादव,कामिनी कुमारी,ग्रामप्रधान रमाशंकर कुशवाहा रामविलास गुप्ता,जयनारायण पासवान,दिनेश गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020