Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 29, 2022 | 7:50 PM
415
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मल्लूडीह/कुशीनगर। कुशीनगर जनपद में सिद्धार्थ गेस्ट हाउस नेशनल हाईवे कुशीनगर में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ ।
जिसके मुख्य अतिथि अनीस कुमार निगम तथा कार्यक्रम का संचालक छोटेलाल भारती रहे । इस समीक्षा पार्टी में आजाद समाज पार्टी के बारे में जानकारी दिया गया तथा पार्टी की विचारधारा को लेकर चिंतन मंथन किया गया । आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. एड. चंद्रशेखर आजाद तथा प्रदेश अध्यक्ष सुनील चितौड़ है । कार्यक्रम की रूपरेखा नगरपालिका कुशीनगर के अध्यक्ष पद के प्रत्यासी तहजूद खान ने किया । सभा को संबोधित करते हुए तहजुद खान ने कहा की आने वाले समय में अगर कुशीनगर नगरपालिका की जनता मुझे सेवा का मौका देगी तो एक मात्र लक्ष्य मेरा विकास का होगा । गांवो में नालियों का निर्माण , बरसात के पानी की समस्या का निस्तारण , खम्बो पर पर्याप्त लाइटिंग , सड़को की मरम्मत के साथ – साथ गरीब कन्याओं के शादियों में अनुदान तथा गरीब बच्चो के पढ़ाई का योगदान मुख्य रूप से किया जाएगा ।
कार्यक्रम में सलीम अंसारी , नौशेर अंसारी , मिंटू , अतहर अंसारी , मिंटू जावेद , करन गौतम , मुन्ना गौतम , अरुणेश , चंदन गौतम तथा अन्य आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।
Topics: मल्लूडीह