तुर्कपट्टी । तमकुही विकासखंड के छहूँ निवासी बनेला राय(93)की रविवार की भोर में निधन हो गया वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।इनके निधन खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।परिजनों के अनुसार वे काफ़ी दिनों से बीमार चल रहे थे।राय छ: बार ग्राम प्रधान 4बार जिला पंचायत सदस्य व एक बार केन यूनियन के अध्यक्ष रह चुके थे।
इनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी के माननीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी पूर्व विधायक पीके राय भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय,डॉ ज्ञान प्रकाश राय,सुरेन्द राय, अनिल राय,प्रदीप शंकर पांडेय,सुरेश शाही,सुधीर शाही,अमरेंद्र पांडेय,पुरषोत्तम वर्मा,अष्टभुजा शाही,टुन्नू पांडेय,शैलेंद्र कुमार तिवारी, दिनेश तुलस्यान,व्यास राय,अशोक जायसवाल,दिलीप राय आदि ने शोक व्यक्त किया।
कुशीनगर। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम…
तरयासुजान, कुशीनगर । जब हम अपने बुजुर्गों को याद करेंगे तो आने वाली पीढ़ी…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं…
कुशीनगर। जिले के खड्डा थाना पर तैनात सिपाहियों की आपसी बातचीत से जुड़ा कथित…