कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर पंचायत में रात्रि मंगल बाजार में होली की पूर्व संध्या पर एक भव्य महामूर्ख व हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ जो देर रात तक श्रोता ठहाका लगाते रहे।
गुरूवार को हास्य कवि बादशाह प्रेमी की रचना गीत कविता चुटकुला से दर्शक खूब लोटपोट हुए वहीं जानेमाने हास्य कवि मुन्ना मवाली की रचना पर खूब वाहवाही हुई। हास्य समाचार बुलेटिन बेचू.बीए.ने सुनाया। श्रोता खूब आनन्द लिए। इसके अलावा विनोद गुप्ता,अमृत तिवारी,नियामत अली,कन्हैया लाल करुण दिनेश यादव आदि ने भी होली पर आपनी रचना प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवशंकर अग्रहरि व संचालन इन्द्रजीत गुप्त ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन गोविंद राव रहे। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद अग्रहरि, जय प्रकाश उपाध्याय, ब्रह्माशंकर चौधरी, दीपू केजरीवाल, प्रमोद सर्राफ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अंत में मुख्य अतिथि मदनगोविन्द राव व आयोजक शिवशंकर अग्रहरि ने होली की शुभकामना दिया व सभी का आभार व्यक्त किया।
तरयासुजान, कुशीनगर । रामराज ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता तरयासुजान के ग्रुप बी के प्रथम…
कुशीनगर। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम…
तरयासुजान, कुशीनगर । जब हम अपने बुजुर्गों को याद करेंगे तो आने वाली पीढ़ी…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं…