News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kasia News/कसया: हादसे के बाद भी सुध नहीं ले रहा बिजली विभाग; खुले ट्रांसफार्मर के डर से सड़क को जाने पर मजबूर बच्चे और राहगीर

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 6, 2022 | 6:01 PM
470 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kasia News/कसया: हादसे के बाद भी सुध नहीं ले रहा बिजली विभाग; खुले ट्रांसफार्मर के डर से सड़क को जाने पर मजबूर बच्चे और राहगीर
News Addaa WhatsApp Group Link

मल्लूडीह/कुशीनगर। कुशीनगर जनपद में कसया फिडर की बड़ी लापरवाही सपहा रोड पर खुलेआम देखने को मिल रहा है । जिससे आने जाने वाले लोगो तथा बच्चो को झेलना पड़ रहा है।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

बताते चले की कसया हाइडिल विभाग का एक ट्रांसफार्मर काफी समय से सपहा रोड पर मथौली गेट से चंद दूरी पर लगा हुआ है जो पहले तो सड़क से काफी ऊंचा था परंतु जैसे जैसे रोड भराई व चौड़ीकरण के कार्य होता रहा वैसे वैसे ट्रांसफार्मर सड़क से लगभग 2 फूट नीचे चला गया , परंतु यह खुला ट्रांसफार्मर बिजली विभाग के अधिकारियों को दिखाई नही देता । बरसात के दिनों में करंट का उतरना भी आम बात हो गया है अभी हाल में ही कुछ दिनों पहले इसी ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मथौली ग्राम निवासी मनोज कुमार की दो बकरिया मर चुकी है जिसकी बातें सरेआम चर्चा में बना रहा बावजूद इसके सक्षम अधिकारियों को शायद किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार है ।

खुले ट्रांसफार्मर के होने से सड़क से गुजरने वाले बच्चो और राहगीरों को ट्रांसफार्मर से दूर आधे सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है जिससे आगे पीछे से आने जाने वाले गाड़ियों से एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है । यहाँ के लोगो को इससे निजात कब और किसके द्वारा मिलेगा यह एक सोचनीय प्रश्न है ?

Topics: कसया मल्लूडीह

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking